Dharm

वरिष्ठ पत्रकार किरन पांधी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

राकेश वालिया

हरिद्वार, 18 नवंबर। मधुरवासी और व्यहवार कुशल मानी जाने वाली वरिष्ठ पत्रकार श्रीमति किरन पांधी की अस्थियां कनखल स्थित सती घाट पर पूर्ण विधि-विधान के साथ उनके पुत्र राहुल पांधी व पुत्री इन्द्राणी पांधी एंव रचना पांधी के द्वारा मां गंगा में प्रवाहित की गई। जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि.के प्रेमनगर स्थित कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में पत्रकारों ने पांधी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार किरन पांधी बेहद ममतामयी महिला थी। सभी पत्रकारों को उनका पुत्रवत स्नेह प्राप्त होता था। एक पत्रकार के रूप में उन्होने निष्पक्षता से सदैव समाज का मार्गदर्शन किया। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत को भारी क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति मुमकिन नहीं है। ईश्वर पांधी परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे तथा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष मोहन राजा व महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि राजनीति व शासन प्रशासन जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने वाली पत्रकार श्रमति किरन पांधी का निधन पांधी परिवार के साथ पत्रकार जगत के लिए भी बेहद दुखदायी है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करे। शोकसभा के दौरान मौजूद पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान विक्की सैनी, मनोज कश्यप, सनोज कश्यप, राजेश कुमार, मुमताज आलम, अर्चना धींगड़ा, मीरा कटारिया, मनीष पाल, भंवर सिंह, अमरीश, मोहित शर्मा, योगेश शर्मा आदि सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *