Dharm

अखाड़ों को नहीं मिल रहा मेला प्रशासन का सहयोग-श्रीमहंत महेश्वरदास

राकेश वालिया

हरिद्वार, 29 अप्रैल। अखिल भारतीय अखाड़ परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने विभिन्न अखाड़ों का दौरा कर संतों से कुभ मेला व्यवस्थाओं पर चर्चा की। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में संतों से चर्चा करते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। मेला प्रशासन कनखल से अतिक्रमण हटाकर पेशवाई मार्गो को दुरूस्त करे। साथ ही अखाड़ों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। जिससे कुंभ के दौरान आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वरदास एवं मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने वाला है। लेकिन अखाड़ों को मेला प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। अखाड़े अपने स्तर से कुंभ की तैयारियां कर रहे हैं। इस दौरान श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्रदास, महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी, महंत दामोदर दास, महंत कमलदास, महंत निर्मलदास, महंत प्रेमदास आदि संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *