Dharm

भूसमाधि के लिए जमीन दिए जाने के उत्तराखण्ड कैबिनेट के फैसले का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत

राकेश वालिया

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़े युवा पीढ़ी-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उन्हें नमन किया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा है कि नेताजी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। देश की आजादी में उनके योगदान को याद करते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने देश की युवा पीढ़ी से अपील की है कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़े। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि देश की रक्षा और स्वाभिमान के लिए युवा पीढ़ी कुछ ऐसा करें कि लोग उसे याद रखें। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कैबिनेट में हरिद्वार में भूसमाधि के लिए संत समाज को पांच हैक्टेयर जमीन दिए जाने का प्रस्ताव पास किए जाने के उत्तराखण्ड सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि संत पंरपरा में किसी संत के ब्रह्मलीन होने पर भूसमाधि या जल समाधि दी जाती है। संत समाज द्वारा लंबे समय से भूसमाधि दिए जाने के लिए सरकार से जमीन आवंटित करने की मांग की जा रही थी। उत्तराखण्ड सरकार ने संत समाज की मांग पूरी कर बड़ा काम किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उनकी पूरी कैबिनेट साधुवाद की पात्र है। जमीन आवंटित होने के बाद अब संतों को जल समाधि दी जाएगी। जिससे गंगा प्रदूषण रोकने में भी मदद मिलेगी। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने बताया कि भूसमाधि के लिए आवंटित भूमि का रखरखाव अखाड़ा परिषद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *