Dharm

श्रीमहंत राजेंद्रदास के नेतृत्व में उन्नति कर रहा है निर्मोही अखाड़ा-म.म. सांवरिया बाबा

वैष्णव संतों ने मनाया श्रीमहंत राजेंद्रदास का अवतरण दिवस

हरिद्वार, 21 अप्रैल। रामनवमी के पावन अवसर पर बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में चर्तु संप्रदाय के अध्यक्ष महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा द्वारा श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज के जन्मोत्सव पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए और विधि विधान से भगवान श्रीराम का अभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की गई। इस दौरान महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा ने कहा कि देश दुनिया को धर्म का संदेश प्रदान करने में संत महापुरुषों की अहम भूमिका रही है। समाज का मार्गदर्शन कर व भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाले संत महापुरुष सदा ही अपना जीवन परोपकार को समर्पित करते है।ं श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज के सानिध्य में अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अखाड़ा लगातार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है और वैष्णव संप्रदाय का मान बढ़ रहा है। महंत रामजी दास महाराज ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है, जो सदैव ही अपने तपोबल के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन कर मानव जाति में धर्म का संदेश प्रसारित करते हैं। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज के सानिध्य में श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा धर्म के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और वैष्णव संत सीता राम नाम का जाप कर विश्व कल्याण की कामना कर रहे हैं। संपूर्ण विश्व में खुशहाली व्याप्त हो और कोरोना महामारी समाप्त हो ऐसी कामना समस्त संत समाज पतित पावनी मां गंगा से करता है। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम जन-जन के आराध्य हैं। जिनके स्मरण मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पतित पावनी मां गंगा के आशीर्वाद से कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा और कोरोना महामारी जल्द समाप्त होगी। इस अवसर पर महंत रामजी दास, महंत रामशरण दास, महंत नरेंद्र दास, महंत महेश दास, नागा महंत सुखदेव मुनि, महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा, श्रीमहंत अशोक दास, श्रीमहंत सुरेश दास, श्रीमहंत देवनाथ दास शास्त्री, महंत रामदास, महंत मोहन दास खाकी, महंत भगवान दास खाकी, महामंडलेश्वर सेवा दास, महामंडलेश्वर साध्वी साधना दास, महंत अमित दास, महंत अरुण दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत सूरज दास, महंत जनार्दन दास सहित बड़ी संख्या में संत महंत उपस्थित रहे। रामनवमी के अवसर पर वैष्णव संतों ने दीपदान कर मा गंगा से देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *