Dharm

गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने लिया संतो से आशीर्वाद

नितिन गौतम एवं तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में श्रद्धालु भक्तों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं कर रही गंगा सभा- निरंजन स्वामी

हरिद्वार 16 मार्च। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने भारत माता पुरम स्थित पुरुषार्थ आश्रम पहुंचकर महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे और लंदन से आए यज्ञ भूमि ज्योतिषाचार्य पंडित पाठक से भेंटवार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि संत महापुरुष विश्व पटल पर सनातन संस्कृति को संजोए हुए हैं और आज महापुरुषों के तपोबल से भारत विश्व भर में गौरवान्वित हो रहा है। सनातन धर्म एवं भारतीय परंपरा महापुरुषों द्वारा ही विश्व भर में संचालित की जा रही है। हम सभी को संतो से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि महामनीषी निरंजन स्वामी एवं अंतरराष्ट्रीय कथावाचक गुप्तेश्वर पांडे सनातन धर्म की पताका को विश्व भर में फैला रहे हैं। जो कि समस्त संत समाज के लिए गौरव का विषय है। अपने धर्म और संस्कृति के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए। पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी ने कहा कि नितिन गौतम एवं तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में गंगा सभा श्रद्धालु भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्था कर रही है। हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। पतित पावनी मां गंगा युगो युगो से अविरल व निर्मल बहकर प्राणी मात्र का उद्धार करती चली आ रही है। इसकी स्वच्छता को बनाए रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। इस दौरान कथावाचक आयुष कृष्ण नयन, लंदन ब्राह्मण परिषद के महासचिव पंडित रमेश शर्मा, आचार्य महेंद्र त्रिपाठी, योगी सत्यव्रतानंद, स्वामी कल्याण देव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *