Dharm

श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल से की चर्चा

राकेश वालिया

मां गंगा के आशीर्वाद से समाप्त होगा कोरोना-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 21 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर निरंजनी अखाड़े में विशेष चर्चा की। इस दौरान महाकुंभ मेले के शाही स्नान के स्वरूप को लेकर व कुंभ मेले के आयोजन में किस तरह के विकल्प तलाशे जाएंगे। इस पर भी गहनता से मंथन किया गया। अखाड़ों की सुरक्षा व्यवस्था। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए घाटों की क्षमताओं का आंकलन भी किया गया। इस दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल से भेंटवार्ता के दौरान कहा कि अखाड़ों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जाने चाहिए। महाकुंभ मेले में भीड़भाड़ को लेकर इंतजाम पुख्ता किए जाएं। शाही स्नान में संत महापुरूषों का जमावड़ा लगता है। जिसके तहत शाही स्नान पर्व में सुरक्षा की चाकचैबंद व्यवस्थाएं की जाएं। भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों की क्षमता का आंकलन भी किया जाना चाहिए। कुंभ स्नान में श्रद्धालुओं तथा संत महापुरूषों को किसी भी प्रकार असुविधाएं ना आएं। उन्होंने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से कोरोना काल समाप्त होगा। कुंभ अवश्य ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ सकुशल संपन्न कराया जाएगा। इसी दौरान कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरी से विचार विमर्श के दौरान कहा कि शाही स्नान का स्वरूप कैसा रहेगा। कोरोना काल के चलते विकल्प तलाशे जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही स्नान को अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अखाड़ों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीरता से महाकुंभ मेले के आयोजन में अपनी तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले के आयोजन में घाटों की क्षमता का आंकलन करने के पश्चात ही यात्रीयों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था को भी लागू कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस दौरान कुंभ मेला एसएसपी जनमेजय खण्डूरी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग, सीओ सुनीता वर्मा, महंत अंबिका पुरी, नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *