Dharm

श्रीराम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में शिव शक्ति सेवा समिति ने किया शोभायात्रा का आयोजन

“राममय हुई पुरी धर्मनगरी, श्रीराम के नारो की गूंज की धूम”

हरिद्वार। अयोध्या मे प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा बी.के. पैकेजिंग कम्पनी से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान राम भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया
इस अवसर पर शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि भारत में एक नए युग का अध्याय प्रारंभ हो चुका है। यह गौरवशाली दिन भारत के इतिहास में ऐतिहासिक होगा। प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से संपूर्ण जगत में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं इस गौरवशाली क्षण के साक्षी हैं। उद्योगपति विशाल चौहान ने कहा कि श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारतीय संस्कृति के मूल्यों की प्रतिष्ठा हुई है। प्रभु श्रीराम जन-जन के आराध्य है।
श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से हम सभी को खोई हुई भारतीय विरासत प्राप्त हुई है। गौरव के इस पल में सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की कामना करते हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से सिडकुल एसोसेशियन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ महेंद्र आहूजा, सिडकुल फार्मा एसोसिएशन से अनिल शर्मा, सी.ए.रंजीत टीबरीवाल, सिडकुल एसोसिएशन के महासचिव राज अरोरा, संदीप सिंघला, वीरेंदर सिंह, सुयश वालिया, राजेश बब्बन, ममता सेंगर,पवन अग्रवाल, मनोज मिश्रा, भोला सिंह, राजेश सैनी, रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *