Dharm

हिंदू देवी-देवताओं और संत-महात्माओं को अपमानित करने वाली फिल्मों सीरियल के निर्माण कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा संत समाज

विक्की सैनी

हरिद्वार। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में समुदाय विशेष के फिल्म मेकर्स द्वारा हिंदू देवी-देवताओं और संत-महात्माओं को केंद्रित कर उनका उपहास उड़ाने वाली फिल्मों और सीरियल के निर्माण को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आक्रोश व्यक्त किया है अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि ने रविवार दोपहर बाद इस संदर्भ में निरंजनी अखाड़ा में संतो के साथ बैठक कर इस बाबत अपनी नाराजगी जाहिर की बैठक के बाद मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और संत-समाज इसे अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो सभी संत नागा सन्यासी एक साथ मुंबई जाकर ऐसे सीरियल और फिल्म निर्माणकर्ताओं के खिलाफ हल्ला बोलेंगे, जनांदोलन खड़ा करेंगे द्य उन्होंने इस मामले में विरोध कर रहे धार्मिक संस्थाओं और संतों को अपना समर्थन देते हुए सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने देव शरीफ तांडव नामक फिल्म के निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े विशेष समुदाय के फिल्म व सीरियल निर्माण कर्ताओं ने हिंदू देवी-देवताओं और संत-महात्माओं का मजाक उड़ाने वाली फिल्मों और सीरियल का निर्माण करना अपना उद्देश बना लिया है, क्योंकि यह लोग अपने मुल्ला-मौलवी, धार्मिक स्थलों-मदरसों में होने वाली विसंगतियों और कुकृत्यों, कुरितियों लेकर कभी फिल्म नहीं बनाते चेतावनी दी कि यह असहनीय होता जा रहा है और बर्दाश्त के बाहर हैं चेतावनी दी कि हमें कमजोर न समझा जाए, हमें कमजोर समझने वालों को गोधरा कांड याद रखना चाहिए।
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से मांग की कि वह ऐसी फिल्में और सीरियल के साथ-साथ ऐसी प्रवृत्ति पर भी रोक लगाएं इस तरह की फिल्म-सीरियल का निर्माण कर रहे हैं निर्माणकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि अगर इस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है तो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, संपूर्ण संत समाज नागा सन्यासियों के साथ मुंबई जाकर खुद इनके खिलाफ कार्रवाई करेगा, सड़क पर उतरकर इनके खिलाफ जनांदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के प्रभावी और प्रबुद्ध जनों से इस मामले में अपेक्षित पहल करने की भी मांग की। श्रीमंहत नरेंद्र गिरि ने आरोप लगाया कि यह सब जान-बूझकर सनातन हिंदू धर्म संस्कृति और परंपरा को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है भारतीय संत समाज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इसे स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *