Dharm

कुंभ मेले की सफाई व्यवस्था से संत समाज संतुष्ट


मेला अधिकारी दीपक रावत के मार्गदर्शन में कुंभ मेले की व्यवस्थाएं रही सफल-श्रीमहंत विद्यादास
हरिद्वार, 20 अप्रैल। कुंभ मेला क्षेत्र में साफ सफाई और शौचालय की व्यवस्थाओं से संत समाज बेहद खुश है। मेला प्रशासन की ओर से दिव्य और भव्य कुंभ के आयोजन की तैयारियों पर संतों की संतुष्टि की मोहर लगी है। मेलाधिकारी दीपक रावत के मार्गदर्शन में आयोजित कुंभ पर्व में तमाम व्यवस्थाए चाक चैबंद की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण ने चमक फीकी कर दी।
हरिद्वार कुंभ पर्व 2021 के भव्य आयोजन को लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत ने अपनी दूरदर्शिता से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। कुंभ पर्व में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए करीब 12 हजार से अधिक अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई थी। शौचालयों की सफाई करने का कार्य भूटानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया। कंपनी मैनेजर संजीव कुमार ने दिन रात मेहनत कर कुंभ मेला क्षेत्र में शौचालय लगाए गए और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाया। वहीं निर्मोही अणी अखाड़े के श्रीमहंत विद्यादास महाराज ने कहा कि सरकार व मेला प्रशासन ने कुंभ मेले के लिए उचित प्रबंध किया है। साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त है। इतना ही नहीं 12 हजार अस्थायी शौचालय बनाकर मेला क्षेत्र को गंदगी मुक्त रखने का कार्य भी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भी इस प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए मेला प्रशासन व सरकार साधुवाद की पात्र है। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना महामारी का प्रकोप न होता तो कुंभ विशेष रूप से इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाता। उन्होंने कहा कि 27 मार्च का स्नान करने के बाद बैरागी संत अपने गंतव्यों की ओर कूच कर जाएंगे। उन्होंने बुधवार को होने वाले श्री रामनवमी पर्व की सभी को बधाई देते हुए विश्व से कोरोना महामारी की समाप्ति की कामना मां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *