Dharm

पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी नेपाल में हुए सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

नेपाल और भारत जल्द ही घोषित होंगे हिंदू राष्ट्र – निरंजन स्वामी

हरिद्वार 21 मई। पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज को नेपाल के बीरगंज में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। शिव महापुराण कथा के आयोजन के दौरान लंदन से पधारे धर्मगुरु स्वामी राजराजेश्वर एवं कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने शॉल ओढ़ाकर और सम्मान पत्र देकर उन्हें धर्म के क्षेत्र में भारत सहित विदेशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया। इस दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म को सर्वोच्च शिखर तक ले जाने में संत महापुरुषों की अहम भूमिका है। निरंजन स्वामी जैसे महापुरुष भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और संरक्षण संवर्धन में अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं। जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। धर्मगुरु स्वामी राजराजेश्वर महाराज ने कहा कि देवभूमि हरिद्वार संत महापुरुषों की तपस्थली है। जहां अनादि काल से महापुरुष त्याग और तपस्या का परिचय देते हुए समस्त जग का मार्गदर्शन करते चले आए हैं। निरंजन स्वामी युवा संत हैं जो समय-समय पर धर्म और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को समरसता का संदेश देते हैं। संत समाज इनकी दीर्घायु की कामना करता है। निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि जो सम्मान उन्हें प्रदान किया गया है वह वास्तव में समस्त संत समाज एवं हरिद्वार वासियों के लिए गौरव का विषय है। धर्म की पताका को फहराते हुए समाज सेवा करना ही उनके जीवन का मूल उद्देश्य है। नेपाल और भारत के रिश्ते शुरू से ही मजबूत रहे हैं जल्द ही भारत वासियों का सपना पूरा होगा और नेपाल और हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र घोषित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *