Crime

भू माफियाओं के लिए खुशखबरी, कब्जा करो श्यामपुर क्षेत्र में गंगा की जमीन : सिंचाई विभाग और विकास प्राधिकरण सो रहा चैन की नींद।

हरिद्वार 20 मई। हरिद्वार में भू माफियाओं के लिए बेहद खुशी की खबर है। श्यामपुर गाजी वाली क्षेत्र में आजकल प्राधिकरण और सिंचाई विभाग की मेहरबानी से भू माफिया गंगा की भूमि को ही कब्जाने में लगे हैं। जिसके चलते ज्वालापुर हरिद्वार के एक व्यापारी के भी इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि गाजीवाली क्षेत्र में प्रेम निवास आश्रम के सामने वह मजदूरों द्वारा तारबाढ़ कर प्राधिकरण और सिंचाई विभाग को चुनौती देते हुए गंगा का रुक ही मोड़ रहा है। जबकि दो – दो कमरों के मकान पर सील लगाने वाला प्राधिकरण अपनी आंखें मूंदे बैठा है और सांठगांठ की राजनीति से बड़े बिल्डर और भूमाफिया गंगा के अंदर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अवैध भराव कर कॉलोनी काटने में मस्त हैं। स्थानीय निवासियों द्वारा अभी प्रोजेक्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है और उन्होंने कहा है कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारि भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जो की शिकायत के बाद भी ऑफिस में मस्त बैठे हैं। और ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ऐसे सचिव के खिलाफ जल्द ही शहरी विकास मंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायत दर्ज करा कर इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ऐसे प्रोजेक्ट संचालित ना किए जाएं। साथ ही गंगा की अविरलता व निर्मलता के साथ कोई छेड़छाड़ ना हो ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित ना हो। ज्ञात हो कि भूपतवाला एवं कनखल की अधिकांश गंगा किनारे जमीन पर कब्जा होने के बाद भू माफिया अब श्यामपुर क्षेत्र का रुख कर रहे हैं। जिसके चलते भू माफिया भी मस्त हैं जो एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर बड़ी-बड़ी कॉलोनियों का निर्माण कर ऊंचे दामो पर बेच रहे हैं। वहीं सिंचाई विभाग और प्राधिकरण की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं जो कि अधिकारियों की निरंकुशता को दर्शाता है साथ ही इनकी इमानदारी पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गंगा के अंदर ही पक्का निर्माण तमाम सवालों को चुनौतियां दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *