Dharm

आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता-श्रीमहंत राजेंद्रदास

वैष्णव संतों ने निरंजन पीठाधीश्वर से की भेंटवार्ता

हरिद्वार, 25 अगस्त। अखिल भारतीय श्री पंच निर्माेही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने नीलधारा तट स्थित श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भेंट वार्ता की। इस दौरान उन्होंने धर्म एवं संस्कृति के मुद्दे पर चर्चा भी की। चर्चा के दौरान श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश प्रगति कर रहा है। लेकिन कुछ विदेशी ताकतें और इस्लामिक संगठन भारत को लगातार कमजोर करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के हालातों से सबक लेते हुए आज पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। क्योंकि मानवता के दुश्मन आतंकवाद किसी भी देश के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण विश्व को आतंकवाद को करारा जवाब देने की आवश्यकता है। तभी विश्व में एकता और अखंडता को कायम किया जा सकता है। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भारत देश किसी भी प्रकार की आतंकवादी एवं अन्य चुनौती से निबटने में पूरी तरह सक्षम है। लेकिन भारत में रह रहे कुछ असामाजिक तत्वों पर भी सरकार को सख्त से सख्त लगाम लगाने की आवश्यकता है। जो समय समय पर देश की एकता को तोड़ने की कोशिश करते हैं। भड़काऊ बयानबाजी और आतंकवाद का समर्थन करने वाले को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों को सरकार सख्त कानून बनाकर भारत देश से बाहर करे। अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज एवं अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़े के श्रीमहंत रामकिशोर दास शास्त्री महाराज ने कहा कि सभी को अपने बच्चों को धर्म के प्रति जागरूक करके समर्पण की भावना को प्रेषित करना होगा। तभी देश उन्नति की और अग्रसर हो सकता है। सनातन धर्म पर कुठाराघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्म को तोड़ने वाले लोगों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान महंत गोविन्द दास, ब्रह्माण्ड गुरू अनंत महाप्रभु, महंत अमित दास, नागा महंत सुखदेव दास, महंत ब्रह्मबाबा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *