Dharm

यूरोप की धार्मिक यात्रा से लौटने पर महामनीषी निरंजन स्वामी का हुआ स्वागत

विश्वगुरू के रूप में जल्द ही समस्त विश्व का मार्गदर्शन करेगा भारत- निरंजन स्वामी

हरिद्वार। पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज का लंदन सहित यूरोप की धार्मिक यात्रा से हरिद्वार लौटने पर भूपतवाला स्थित आश्रम में श्रद्धालु भक्तों ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान एमप्योर फार्मास्यूटिकल के एम.डी विशाल चौहान ने कहा कि महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज भारत सहित विदेश में भी धर्म का प्रचार प्रसार कर सनातन की पताका को फहरा रहे हैं। धर्म के संरक्षण संवर्धन में उनका योगदान हमेशा ही अनुकरणीय रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दस फरवरी को निरंजन स्वामी महाराज के तत्वाधान् में एमप्योर फार्मास्यूटिकल द्वारा अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए दवाओं का एक ट्रक रवाना किया जाएगा।

श्रीराम मंदिर दर्शन करने वाले यात्री श्रद्धालुओं के लिए लगभग साठ प्रकार की दवाइयां का निःशुल्क वितरण एमप्योर फार्मास्यूटिकल द्वारा किया जा रहा है। महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि देश दुनिया में सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना ही उनके जीवन का मूल उद्देश्य है। अयोध्या में वर्षों के बाद श्रीराम लला नव्य, दिव्य, मंदिर में विराजमान हुए हैं। समस्त देशवासियों को खोया हुआ गौरव प्राप्त हुआ है। वह दिन दूर नहीं जब वाराणसी में विश्वनाथ महादेव मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर भी जल्द ही अपने स्वरूप को वापस प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नित्य नए आयाम रच रहा है। मां गंगा की कृपा से जल्द ही भारत विश्वगुरु के रूप में समस्त विश्व का मार्गदर्शन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *