Dharm

कुंभ मेला आई0जी0 संजय गुज्याल ने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी से चर्चा

विक्की सैनी/ राकेश वालिया

कुंभ की तैयारियों को तेजी के साथ पूरा करे मेला प्रषासन-श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी

3 मार्च को निकाली जायेगी श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की पेषवाई

हरिद्वार 22 दिसम्बर। कुंभ मेला आई0जी0 संजय गुज्याल ने मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज से कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज ने कहा कि पूरे देष में सभी लोगों की दैनिक क्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अखाड़े भी कुंभ मेले की तैयारियां जोर शोर से कर रहे हैं लेकिन मेला प्रषासन मेले की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी तेज नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना बीमारी एक माह में खत्म हो जाती है तो मेला प्रषासन कुंभ मेले से जुड़ी तैयारियां कैसे पूरी करेगा। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला 2010 की तर्ज पर भव्य व दिव्य रूप से ही सम्पन्न होगा। 03 मार्च को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की पेषवाई एस0एम0जे0एन0 डिग्री काॅलेज से धूमधाम से निकाली जायेगी। मेला प्रषासन मेला क्षेत्र में यात्रियों की सुविधाओं के लिए अस्थाई पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराये। पिछले कुंभ में 32 अस्थाई पुलों का निर्माण किया गया था। इस बार एक चैथाई पुल ही मेला प्रषासन द्वारा तैयार किये गये हैं। फ्लाई ओवर के दोनों साईड पटरी मार्ग को भी यात्रियों की सुुविधाओं के लिए तुरन्त दुरूस्त किया जाये। कुंभ मेला आई0जी0 संजय गुज्याल ने कहा कि कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला पुलिस प्रषासन पूरी तरह सजग है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरी महाराज से कुंभ को दिव्य व भव्य बनाने के लिए गहन रूप से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के लगभग 1000 जवान मेला पुलिस में लग चुके हैं और जगह-जगह मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवती अमावस्या पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मेला पुलिस द्वारा अनुभव भी किया गया था। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के महत्वपूर्ण स्नानों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डाईवर्जन रूट के लिए मेला प्रषासन प्लानिंग कर रहा है। साथ ही अखाड़ों के साथ अनुभवी अधिकारियों की तैनाती कर समन्वय किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना श्रद्धालु अथवा संतों को न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि जिन अखाड़ों का पेषवाई मार्ग तय हो चुका है उसके अनुसार डियूटी चार्ज बनाकर निर्देष जारी किये जायेगे। उन्होंने कहा कि 2010 के कुंभ को मानक मानकर ही आगामी कुंभ की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैष्विक महामारी कोरोना को देखते हुए ही नियमों के साथ करते हुए डियूटी का पालन किया जायेगा। इस दौरान श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत ओमकार गिरी, महंत मनीष भारती, कुंभ मेला सीओ प्रकाष देवली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *