Dharm

हरिद्वार में जल्द होगा पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा का आयोजन

धर्म के संरक्षण संवर्धन में संतो की अहम भूमिका:- निरंजन स्वामी

हरिद्वार। पुरुषार्थ आश्रम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज ने कहा है कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में महापुरुषों की अहम भूमिका है। और महापुरुषों के तपोबल से आज पूरे विश्व में भारत गौरवान्वित हो रहा है। भूपतवाला स्थित आश्रम में प्रेस को जारी बयान में निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर मध्य प्रदेश वाले, बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज एवं मोरारी बापू सहित अनेक कथावाचक लाखों श्रद्धालु भक्तों को सत्संग और कथाओं के माध्यम से धर्म और संस्कृति से जोड़े हुए हैं। और लगातार हिंदू हितों के लिए कार्य कर रहे हैं। जो संत समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में पंडित प्रदीप मिश्रा ने नेपाल के बीरगंज में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जिसमें लाखों श्रद्धालु भक्तों ने हिस्सा लिया। जल्द ही सितंबर माह में हरिद्वार में भी उनकी भव्य कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों श्रद्धालु भक्तों के आगमन की संभावना है। और जिसकी तैयारी लगभग प्रारंभ कर दी गई है। संत समाज अपने तप और विद्वत्ता के माध्यम से लगातार देश दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है। और महापुरुषों ने सदैव ही राष्ट्र को नई दिशा प्रदान की है। भारत जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित हो यही संत समाज की कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *