Dharm

धर्म संस्कृति के संरक्षण में संत महापुरूषों का अहम योगदान-महंत प्रेमदास

हरिद्वार, 23 अगस्त। नीलेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज ने कहा है कि संत महापुरुष देश दुनिया में धर्म की पताका को फहरा कर भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के संरक्षण संवर्धन में अपना अहम योगदान प्रदान कर रहे हैं और महापुरुषों ने सदैव समाज को नई दिशा प्रदान की है। नील पर्वत स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि संतों का कार्य समाज में सद्भाव का वातावरण बनाकर सन्मार्ग की प्रेरणा देना होता है। जो अपने भक्तों का मार्गदर्शन कर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। श्रीमहंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता को बनाए रखने में संत महापुरुषों की अहम भूमिका है और वैष्णव संतो की गौरवशाली परंपराएं विश्व विख्यात हैं। महंत प्रेमदास महाराज वयोवृद्ध अवस्था में भी लोगों का मार्गदर्शन कर समाज को प्रेरणा दे रहे हैं। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद एवं महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि नीलेश्वर महादेव मंदिर एक पौराणिक सिद्ध स्थल है। जहां आने वाले हर श्रद्धालु भक्तों की सभी अभिलाषाएं पूर्ण होती है।ं महंत प्रेमदास महाराज धर्म एवं संस्कृति का प्रचार प्रसार कर राष्ट्र निर्माण में जो योगदान प्रदान कर रहे हैं वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों का जीवन राष्ट्र को नई दिशा प्रदान कर उन्नति की और अग्रसर करने के लिए समर्पित रहता है। महंत प्रेमदास महाराज विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मानव सेवा का जो संदेश प्रदान कर रहे हैं। उससे युवा पीढ़ी धर्म के प्रति जागरूक होकर लगातार संस्कारवान बन रही है। इस दौरान बाबा हठयोगी, महंत बिहारी शरण, महंत सूरजदास, महंत दुर्गादास, महंत सुमित दास, महंत खेमसिंह, महंत अंकित शरण, महंत प्रहलाद दास, महंत प्रमोद दास, महंत गोविंददास, महंत राजेंद्रदास, महंत कमलदास, स्वामी केशवानंद, महंत शिवानंद, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास सहित बड़ी संख्या में संत महापुरूष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *