Dharm

भारत को जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित करें सरकार- आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास


हरिद्वार। श्री बनखंडी साधुबेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा है कि केंद्र सरकार को कानून बनाकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए। देश के समुचित विकास के लिए कॉमन सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून भी जल्द लागू होना चाहिए। भूपतवाला स्थित साधुबेला आश्रम में प्रेस को जारी बयान में आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण भारत में अनेक असुविधा उत्पन्न हो रही है। असीमित विकास के कारण प्रकृति का दोहन अत्यंत विनाशकारी साबित हो रहा है। हाल ही में तुर्की एवं नेपाल में आया भूकंप और हजारों लोगों की मौत जिसका वास्तविक सबूत है। इसलिए भारत को भी इससे सबक लेते हुए भविष्य के लिए योजनाएं बनानी चाहिए। जोशीमठ सहित संपूर्ण उत्तराखंड का सर्वे कराकर सरकार को यहां के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। विकास की नई योजनाएं लगातार देश को गति प्रदान कर रही हैं लेकिन देश के समग्र विकास के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण अति आवश्यक है। बढ़ती जनसंख्या भारत की उन्नति में बाधक है। भारत जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित हो संत समाज इसके लिए लगातार प्रयासरत है। एक देश में सभी को समान रूप से अधिकार प्राप्त होने चाहिए और लोकतंत्र में कानून सभी के लिए समान है। इसका विरोध नहीं होना चाहिए। इसलिए जल्द से जल्द सरकार को इस ओर ध्यान देकर इसे लागू करना चाहिए। संपूर्ण संत समाज केंद्र सरकार के साथ है। इस दौरान स्वामी बलराम मुनी, गोपाल दत्त पुनेठा, विष्णु दत्त पुनेठा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *