Dharm

कोरोना नियमों में श्रद्धालुओं को रियायत दे सरकार-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 2 अप्रैल। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला प्रारम्भ हो चुका है। मेले के दौरान गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग करते हुए कहा कि कोरोना नियमों में ज्यादा सख्ती ना बरती जाए। कुंभ मेला करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का महापर्व है। कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता ठीक है। लेकिन जगह जगह कोरोना जांच करना सही नहीं है। यदि एक गाड़ी की जांच करने में दस मिनट लगेंगे तो बार्डर पर चारों दिशाओं में जाम की स्थिति बन जाएगी। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। राज्य सरकार की ओर से एक सकारात्मक संदेश जाए कि सभी श्रद्धालु भक्त कुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगाएं। उन्होंने कि सभी लोग शिक्षित हैं। कोरोना की गाइड लाईन का पालन कर रहे हैं। एक दिन स्नान कर वापस लौट जाने से कोरोना बढ़ेगा नहीं। उन्होंने कहा कि शाही स्नानों पर हरिद्वार आगमन करेंगे तो कोरोना की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग को भी बड़ी राहत मिलेगी। सरकार को कड़े प्रतिबंध ना लगाकर कोरोना नियमों में ढिलाई बरतनी चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार और उत्तराखण्ड हाईकोर्ट से मांग की है कि कड़े प्रतिबंधों के चलते कुंभ का स्वरूप दिव्य व भव्य नहीं रहेगा। इसलिए कोरोना नियमों में रियायत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बार्डर पर भीड़ को रोककर प्रतिबंध लगाने से कुंभ मेला सफल नहीं होगा। यात्रीयों की सुविधा के अनुसार व्यवस्था की जाए। मेले के दौरान भीड़ आएगी तो व्यापारी वर्ग व होटल व्यवसायियों को भी लाभ होगा। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा कि निसंकोच होकर कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार आएं। साथ ही कोरोना नियमों का पालन करें। मास्क लगाएं और दो गज दूरी का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *