Dharm

बैरागी कैंप में कुंभ मेला कार्य शुरू नहीं होने से वैष्णव संतों में रोष

राकेश वालिया

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व मेला अधिकारी ने दिया समय से सभी कार्य पूरे कराने का आश्वासन

हरिद्वार, 20 नवंबर। बैरागी कैंप में कुंभ मेले से संबंधित कार्य शुरू नहीं होने पर वैष्णव अखाड़ों में रोष है। श्रीपंच निर्मोही अखाड़े में हुई वैष्णव संतों की बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र की हालत बेहद खराब है। मेला क्षेत्र होने के बावजूद बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते संतों व स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुंभ मेला शुरू होने वाला है लेकिन बैरागी कैंप में अभी तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुए हैं। क्षेत्र से अभी तक ना तो अतिक्रमण हटाया गया है। ना ही सड़कों का निर्माण शुरू हुआ है। घाटों के निर्माण व सौन्दर्यकरण का काम भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिससे कुंभ मेला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में जल्द से जल्द कुंभ मेला कार्य शुरू किए जाएं। जिससे देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। श्रीमहंत धर्मदास महाराज व महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि प्राचीन काल से ही कुंभ मेले के दौरान वैष्णव संतों की छावनियां बैरागी कैंप में स्थापित होती रही हैं। अगले वर्ष होने वाले कुंभ मेले के शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। लेकिन बैरागी कैंप में संतों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। संतों की छाविनयों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कार्य शुरू किया जाए। इसके अलावा सड़कों व घाटों का निर्माण तथा सौन्दर्यकरण का कार्य भी जल्दी जल्दी से कराया जाए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद लगातार सरकार व मेला प्रशासन के संपर्क में है। कुंभ मेला शुरू होने से पूर्व ही बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटवाकर पूरे क्षेत्र में बिजली, पानी, सीवर, सड़क आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। संतों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। संतों के बीच पहुंचे मेला अधिकारी दीपक रावत ने आश्वासन देते हुए कहा कि कुंभ मेले के दौरान संतों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कुंभ मेला शुरू होने से पूर्व सभी कार्य पूरे करा दिए जाएंगे। इस दौरान अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, महंत अगस्त दास, महंत रामजीदास, महंत रामदास, महंत किशनदास, महंत प्रेमदास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *