Dharm

बैरागी अखाड़ों को जल्द से जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए मेला प्रशासन-श्रीमहंत राजेंद्र दास


बैरागी कैंप से तत्काल हटाया जाए अतिक्रमण-श्रीमहंत धर्मदास

हरिद्वार, 18 मार्च। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल एवं अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह सहित मेला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने बैरागी कैंप पहुंचकर अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में तीनों वैष्णव अखाड़ों के श्रीमहंतों से भूमि आवंटन और कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की उदासीनता के चलते भूमि आवंटन एवं अन्य कार्य बैरागी कैंप में नहीं हो पाए थे। जिस कारण बैरागी संतो के शिविर नहीं लग पाए। अब मेला प्रशासन को बाहर से आने वाले संतों के लिए शिविर, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था सुचारू रूप से करनी चाहिए। ताकि कुंभ मेला भव्य रूप से संपन्न हो सके। साथ ही जैसे-जैसे वैरागी संत और खालसे हरिद्वार आगमन करते रहे उनको तुरंत भूमि चिन्हित कर आवंटित की जाए। जिससे जल्द से जल्द वैरागी संत अपने टेंट शिविर लगा सकें। उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन को शाही स्नान एवं बैरागी अखाड़ों की पेशवाई के लिए सड़कों की व्यवस्था ठीक करनी चाहिए और मेला क्षेत्र में बिजली के खंभों की व्यवस्था भी करनी चाहिए। साथ ही बैरागी कैंप क्षेत्र में एवं तीनों वैष्णव अखाड़ों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में रोजाना पानी का छिड़काव किया जाए। आंधी धूल से पूरा बैरागी कैंप क्षेत्र परेशान है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर जमीन का स्तर बराबर किया जाए। ताकि टेंट शिविर लगाने में संतो को सुविधा मिल सके। श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़े के श्रीमहंत राम किशन दास नगरिया महाराज ने कहा कि बैरागी संतो को सुविधा मुहैया कराने में मेला प्रशासन पहले ही देर कर चुका है। अब मेले के समस्त अधिकारियों को दिन-रात कार्य करके मेले से जुड़ी सभी मूलभूत सुविधाएं 10 दिन के अंदर प्रदान करनी चाहिए। साथ ही बैरागी संतो के अलावा अन्य संतों एवं लोगों ने जो अपने अवैध रूप से शिविर और निर्माण कर रखे हैं उनको तत्कालीन हटाया जाए और वह जगह के संतों के लिए खाली कराई जाए। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि तीनों वैष्णव अखाड़ों को भूमि आवंटन, सड़क, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। भूमि आवंटन का कार्य जारी है। भूमि आवंटन के साथ ही अन्य सुविधाएं भी जल्द से जल्द प्रदान की जाएंगी। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि सभी संत महापुरूष हमारे पूज्यनीय हैं। संतों की सेवा के लिए वे 24 घंटे तत्पर हैं। संत महापुरूषों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मां गंगा मैय्या और संत महापुरूषों के आशीर्वाद से कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। इस दौरान जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य, महंत गौरीशंकर दास, महंत रामशरणदास, महंत रामजीदास, महंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत मनीष दास, म.म.भगवानदास खाकी, महंत मोहनदास खाकी, महंत रामप्रवेश दास, महंत हरिदास, महंत ऋषिकुमार दास, म.म.सरजूदास महात्यागी, म.म.आरीदास, म.म.भैयाजी महाराज, म.म.त्रिवेदी दास, म.म.महात्मा दास त्यागी, म.म.बालकदास महात्यागी, म.म.रामदास, महंत हिटलर बाबा, महंत रामदास, महंत पवनदास, एसपी मंजूनाथ टीसी, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ कुंभ प्रकाश देवली, उपमेला अधिकारी दयानंद सरस्वती, तहसीलदास मंजीत सिंह सहित मेल प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *