Dharm

विश्व को धर्म का संदेश प्रदान करते हैं संत महापुरूष-आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास

विक्की सैनी

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की जमात का किया स्वागत

हरिद्वार, 16 मार्च। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पंच परमेश्वर भ्रमणशील जमात को श्री साधुबेला कृषि फार्म भट्टीपुर में भव्य स्वागत किया गया। संतों का स्वागत करते हुए साधु बेला पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी गौरी शंकर दास महाराज के द्वारा आचार्य श्री श्रीचंद्रदेव महाराज की अरदास, पूजन करने के उपरांत जमात में शामिल संतों पर पुष्पवर्षा की गयी। इस दौरान आचार्य स्वामी गौरीशंकर दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का शिखर उत्सव है। जिसमें आने वाले संत महापुरूष पूरे विश्व को धर्म का संदेश प्रदान करते हैं। जमात के पंच परमेश्वर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की गौरवशाली परंपरांओं को दर्शा कर सनातन धर्म का पूरे विश्व में प्रचार प्रसार करते हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला भगवान श्रीचंद्र के आशीर्वाद से भव्य रूप से संपन्न होगा। कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराना सभी का दायित्व है। श्रीमहंत रघुमुनि महाराज ने कहा कि कुंभ मेला करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। जिसमें देश विदेश से श्रद्धालु भक्त आकर अपने कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। संत महापुरूषों के आशीर्वाद से प्रभावित होकर श्रद्धालु जन धर्म के मार्ग पर अग्रसर होते हैं। जिससे धर्म का संरक्षण संवर्द्धन होता है। मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि राष्ट्र कल्याण में संत महापुरूषों की अहम भूमिका है और संतों ने सदैव अपने भक्तों को ज्ञान की प्रेरण देकर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का केंद्र बिन्दु है। जो पूरे विश्व में भारत का एक अलग स्थान बनाता है। महंत निर्मलदास एवं महंत जयेंद्र मुनि ने कहा कि कुंभ पर्व भारतीय संस्कृति व सनातन परंपरांओं क संगम है। देश दुनिया से आस्थावान श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की सिद्धि के लिए कुंभ मेले में शामिल होते हैं। संत महापुरूषों के दिव्य दर्शन सभी को फलीभूत करते हैं। इस दौरान श्रीमहंत महेश्वरदास, महंत अमृतमुनि, महंत व्यासमुनि, महंत सुरेंद्रदास, महंत भगवान दास, महंत निरंजन दास, महंत कैवल्यनंद, म.म.स्वामी हरिचेतनानंद, महंत कमलदास, महंत दामोदर दास, महंत सुखदेवानंद, स्वामी बलराम मुनि, आचार्य गंगा प्रसाद बडोला, वरिष्ठ प्रबंधक साधु बेला गोपाल दत्त पुनेठा, जीतू भाई, अमित आदि सहित बड़ी संख्या में संतजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *