Dharm

प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होना होगा-दिगंबर बलवीर पुरी

सृष्टि के सर्वशक्तिमान देव हैं भगवान शिव-दिगंबर बलवीर पुरी

हरिद्वार, 24 अगस्त। बिल्केश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक दिगंबर बलवीर पुरी महाराज ने कहा है कि देवों के देव कैलाश वासी त्रिनेत्र धारी भगवान शिव सृष्टि के सर्वशक्तिमान देव है जो अपने भक्तों का संरक्षण कर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। बिल्केश्वर महादेव मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों की अभिलाषा पूर्ण होती है और उनके घर में सुख समृद्धि का वास होता है । बिल्केश्वर महादेव मंदिर में आयोजित संत समागम को संबोधित करते हुए दिगंबर बलवीर पुरी महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होना होगा। अधिक से अधिक पौधारोपण करके गंगा स्वच्छता का संकल्प प्रत्येक भारतवासी को लेना चाहिए। क्योंकि पतित पावनी मां गंगा युगो युगो से अविरल व निर्मल बहकर प्राणी मात्र का उद्धार करती चली आ रही है और इसे स्वच्छ बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। दिगंबर गंगापुरी महाराज ने कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालु भक्तों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की और प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संत समाज समय-समय पर विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन करता चला आ रहा है। बिल्केश्वर महादेव मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त को भगवान शिव की कृपा के साथ-साथ माता पार्वती का भी विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। दिगंबर आशुतोष पुरी एवं दिगंबर रघुवन महाराज ने कहा कि भगवान शिव सृष्टि की उत्पत्ति एवं संहार के कारक हैं। जो भक्तों की सूक्ष्मा आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें भवसागर से पार लगाते हैं। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त का भगवान आशुतोष अवश्य उद्धार करते हैं। भगवान शिव के प्रति श्रद्धा एवं समर्पण व्यक्ति को जीवन में अपार सफलताएं प्रदान करता है। इस अवसर पर बिल्केश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान श्रीमहंत रामरतन गिरी, महंत गंगा पुरी, दिगंबर राजगिरी, स्वामी आलोक गिरी, स्वामी मधुरवन, दिगंबर विनोद गिरी, दिगंबर रविवन, दिगंबर आशुतोष पुरी, श्रीमहंत राधे गिरी सहित बड़ी संख्या में संत महंत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *