Dharm

मठ मंदिरों को अधिग्रहण से मुक्त करने के लिए लागू किया जाए केंद्रीय कानून -महंत रामशरण दास

हरिद्वार, 5 जनवरी। करोडी ध्वज मंदिर अनादरा से पधारे अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उनसे देशभर में राज्य एवं केंद्र सरकारों द्वारा अधिग्रहण किए गए मठ मंदिरों की मुक्ति के लिए आंदोलन चलाने का आह्वान किया। वार्ता के दौरान महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष में लाखों की संख्या में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा लाखों हिंदू मठ मंदिर अधिग्रहित किए गए हैं। जिनके संचालन की व्यवस्था सरकार के पास है। मात्र हिंदू मठ मंदिरों को अधिग्रहण करना सरकारों का सनातन विरोधी निर्णय है। कर्नाटक सरकार के अधिग्रहित मठ मंदिरों को मुक्त करने के फैसले और उत्तराखंड सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड भंग करने के फैसले का अनुसरण करते हुए सभी राज्य सरकारों को मठ मंदिरों को अधिग्रहण से मुक्त करना चाहिए और उनके संचालन की व्यवस्था वापस ब्राह्मण एवं संत समाज को सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि धर्म स्थलों का संचालन धर्माचार्य सही रूप से कर सकते हैं। देश के बड़े-बड़े मठ मंदिर संत महापुरुषों द्वारा संचालित हो रहे हैं और अनेकों सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में अपना अहम योगदान प्रदान कर रहे हैं। मठ मंदिरों से प्राप्त होने वाली दान की राशि संत समाज चिकित्सा, शिक्षा, धर्म एवं सेवा के क्षेत्र में व्यय करता है। जिससे समाज के एक बड़े तबके को लाभ मिलता ह। सरकार को संतों का सम्मान करते हुए एक केंद्रीय कानून बनाकर समान रूप से सभी मंदिरों को अधिग्रहण से मुक्त करना चाहिए। उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मांग की है कि मठ मंदिरों को अधिग्रहण से मुक्ति दिलाने के लिए संपूर्ण देश में संत समाज द्वारा आंदोलन चलाया जाए। जिससे हिंदू मठ मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण समाप्त हो। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस प्रकरण पर ध्यान देकर मठ मंदिर मुक्ति कानून बनाना चाहिए। मात्र सनातन धर्म को निशाना बनाकर उनके मठ मंदिर अधिग्रहण करना सरकार का कार्य नहीं है। धर्म स्थलों का संचालन धर्माचार्य अनादि काल से करते चले आ रहे हैं और जब भी देश पर कोई विपत्ति आती है तो संत समाज अग्रणीय भूमिका निभाकर देश की मदद को आगे आता है। ऐसे में मात्र सनातन धर्म पर कुठाराघात करना सरकारों की धर्म विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। संत समाज केंद्र सरकार से मांग करता है कि मठ मंदिरों को अधिग्रहण से मुक्त करने के लिए समाज हित में केंद्र सरकार को एक कड़ा केंद्रीय कानून बना कर संतों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और देश भर के समस्त मठ मंदिर आश्रम को अधिग्रहण से मुक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि जल्द ही मठ मंदिर मुक्ति कानून नहीं बनाती है तो संत समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *