Dharm

हाई कोर्ट द्वारा चार धाम यात्रा प्रारंभ किए जाने का आदेश जारी करने पर बैरागी संतो ने हर्ष जताया

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के उचित प्रबंध करे सरकार-श्रीमहंत राजेंद्रदास

हरिद्वार, 17 सितंबर। नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा चार धाम यात्रा प्रारंभ किए जाने का आदेश जारी करने पर बैरागी संतो ने हर्ष जताया है। प्रेस को जारी बयान में बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्माेही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त चार धाम यात्रा के लिए आते हैं। उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति अधिकांश रूप से निर्भर करती है। कोरोना काल में पहले से ही व्यापारी त्रस्त है और दान दक्षिणा से चलने वाले मठ मंदिरों एवं आश्रमों की हालत भी खस्ताहाल है। कोर्ट के निर्णय के बाद उत्तराखंड में व्यापार बढ़ेगा। साथ ही धार्मिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से प्रारंभ हो सकेंगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि चार धाम यात्रा के लिए उचित प्रबंधन किए जाएं। जिससे आने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के श्रीमहंत राम किशोर दास शास्त्री महाराज ने कहा कि समस्त समाज चार धाम यात्रा को लेकर कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता है। हरिद्वार से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा पर व्यापारी वर्ग अधिकांश रूप से निर्भर है। ट्रैवल व्यवसाय, होटल व्यवसाय कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में पूरी तरह ठप हो चुका था। कोर्ट के निर्णय के बाद व्यापारी वर्ग को काफी राहत मिलेगी। साथ ही आश्रम अखाड़ों में आने वाले श्रद्धालु भक्त भी चारों धामों के दर्शन कऱ सकेंगे। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड संत बाहुल्य क्षेत्र है। जहां पर लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पतित पावनी मां गंगा के दर्शन कर स्वयं को कृतार्थ करते है।ं चार धाम यात्रा प्रारंभ ना होने से अधिकांश श्रद्धालु भक्त और साधु-संतों में रोष का माहौल बना हुआ था। लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद सभी को यात्रा करने में सुविधा मिल सकेगी। महंत गोविंद दास महाराज ने कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए दिशा निर्देश जारी करने चाहिए। जिससे चार धाम यात्रा सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके। उन्होंने उत्तराखंड आने वाले सभी यात्री श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *