Dharm

भगवान श्रीराम सनातन धर्म के संवाहक है।

विक्की सैनी

सनातन धर्म पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।- स्वामी बालकानंद गिरी

हरिद्वार, 15 जुलाई। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के भगवान श्री राम पर दिये गये बयान पर संतो का गुस्सा थम नहीं रहा है आनंद पीठाधशवर आचार्य महामंडलेशवर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री संकीर्ण मानसिकता के व्यक्ति है जिन्हे शास्त्रीय ज्ञान व संस्कृति की बिल्कुल समझ नहीं है भगवान श्रीराम ने अयोध्या में जन्म लिया और श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या भारत में आज से नहीं अनादि काल से स्थापित है।प्रभु श्रीराम चित्रकूट मे विराजमान रहे उन्होंने रामेश्वरम् में पुल की स्थापना की तो नेपाल के प्रधानमंत्री यह बताये ये जगह नेपाल में है क्या।

प्रभु श्रीराम पूरे संसार के पूजनीय है और नेपाल भी एक हिंदू राष्ट्र है के पी ओली को समस्त सनातन धर्म के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। भगवान श्रीराम पर किसी भी प्रकार की कोई भी टिप्पणी संत समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।भारतीय पुरातत्व विभाग व सर्वोच्च न्यायालय ने भी लंबी कानूनी लडाई के बाद माना है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का जन्मस्थल है मात्र राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे बयान देना अशोभनीय है के पी शर्मा ओली को संवैधानिक पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हे तुरंत अपने इस बयान के लिए समस्त संत समाज व भारत सरकार से क्षमा याचना माँगनी चाहिए वरना संत समाज कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा।स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या भारत में है और भारत में ही रहेगी। भगवान श्रीराम सनातन धर्म के संवाहक हैं और जन जन के अराध्य है।सनातन धर्म पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर महंत नत्थीनंद गिरी, महंत विकास गिरी, आचार्य मनीष जोशी, मोनू गिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *