Dharm

अखाड़ा परिषद महामंत्री ने की मां चंडी देवी मंदिर में पूजा अर्चना

मां चंडी देवी की आराधना भवसागर से पार लगाती है -श्रीमहंत राजेंद्रदास
हरिद्वार, 9 मई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने नील पर्वत स्थित सिद्ध स्थल मां चंडी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरी महाराज से भेंटवार्ता कर धर्म एवं संस्कृति के विषय पर चर्चा की। इस दौरान श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि वैष्णव अनी अखाड़ा की कुलदेवी मां चंडी देवी अपने भक्तों को यश वैभव सुख समृद्धि प्रदान करती है। अपनी शरण में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त का मां चंडी देवी उद्धार कर उन्हें भवसागर से पार लगाती है। मां चण्डी देवी की आराधना करने वाले श्रद्धालु भक्तों का जीवन हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर रहता है और उनके मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। मां चंडी देवी अपने भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती है। महंत रोहित गिरी महाराज मंदिर का कुशल संचालन कर धर्म के संरक्षण संवर्धन में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। संत समाज इनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करता है। महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि धर्म के प्रचार प्रसार और संस्कृति के संवर्धन में वैष्णव अखाड़ों की अहम भूमिका है। राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में संत महापुरुषों ने हमेशा ही अग्रणी योगदान दिया है। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा लगातार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। मां चंडी देवी दयालु एवं कृपालु हैं। जो अपने भक्तों का संरक्षण कर उन पर असीम कृपा बरसाती है। जो श्रद्धालु भक्त मां की शरण में आ जाता है। उसका कल्याण अवश्य ही निश्चित है। इस दौरान महंत नरेंद्र दास, श्रीमहंत रामजी दास, महंत गोविंद दास, पंडित पंकज रतूड़ी, सोनू कश्यप, विशाल कश्यप, मोगली, मोहित राठौर, मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *