Dharm

अखाड़ा परिषद की बैठक में कुंभ मेले को लेकर पास किए जाएंगे कई प्रस्ताव

राकेश वालिया

स्व. अशोक सिंघल के नाम पर किया जाए द्वार का निर्माण-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 25 अगस्त। कुंभ मेला 2021 को लेकर बुधवार को आयोजित की जा रही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि बैठक में 2021 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद पदाधिकारी विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित करेंगे। उन्होंने बैठक में अखाड़ों में होने वाले स्थाई निर्माण कार्य, गंगा घाटों के सौन्दर्यकरण, मठ, मंदिरों, अखाड़ों, आश्रमों के सौन्दर्यकरण, संपूर्ण मेला क्षेत्र में संत महापुरूषों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, साफ सफाई के साथ अतिक्रमण हटाने की मांग भी बैठक के दौरान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रयागराज कुंभ के दौरान व्यवस्थाएं लागू की गयी थी। उसी प्रकार हरिद्वार में भी व्यवस्थाएं लागू की जाएं। उन्होंने बताया कि जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर परिसर में होने वाली बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक के दौरान कुंभ मेले को लेकर व्यापक विचार विमर्श के बाद कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए जाएंगे। जिनमें विश्व हिंदु परिषद के अध्यक्ष रहे स्व.अशोक सिंघल के नाम पर हरिद्वार, प्रयागराज, अयोध्या सहित कई राज्यों में द्वार बनाए जाएं। कंुभ मेले के दौरान लाखों संत महापुरूषों का आगमन होता है। कुंभ मेले के आयोजनों में संत समाज प्रमुखता से प्रतिभाग करता है। ऐसे में संत महापुरूषों व श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेला क्षेत्र में जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। महाकुंभ मेला शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। लेकिन निर्माण कार्यो की गति बेहद धीमी है। इसे तेज किया जाना चाहिए। ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरे हो सकें। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि गंगा मैय्या की कृपा व संत महापुरूषों के आशीर्वाद से कोरोना जल्द समाप्त होगा और हरिद्वार कुंभ दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *