Crime

महिला पर भालू ने किया हमला, एम्स में कराया भर्ती

सीएम के निर्देश पर सरकारी हेलिकॉप्टर से महिला को एम्स भेजा, सिर में लगाए गए पचास से अधिक टांके

देवप्रयाग/श्रीनगर। ब्लॉक देवप्रयाग के ग्राम पंचायत पोसाड़ा के विटुला गांव में खेत में काम कर रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके सिर में पचास टांके लगाए गए। यहां से महिला को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। विटुला गांव की रहने वाली सुधा रतूड़ी (57) बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे घर के पास ही खेत में काम कर रही थी। इस दौरान झाड़ियों में छुपे भालू ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर सुधा का बेटा राजेश और अन्य लोग वहां पहुंचे और किसी तरह भालू को भगाया, लेकिन तब तक भालू ने सुधा के सिर और पीठ पर बुरी तरह नोच लिया था। परिजनों ने सुधा को तत्काल बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया। सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि सिंह ने बताया कि महिला के सिर में पचास से अधिक टांके लगाए गए। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि महिला पहले से बेहतर है, न्यूरो सर्जन की आवश्यकता को देखते हुए महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। इसके बाद विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री से महिला के लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। सीएम के निर्देश पर सरकारी हेलिकॉप्टर से महिला को एम्स भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *