ऋषिकेश। स्वर्ग आश्रम भारत साधु समाज के गंगा घाट के किनारे एक दुकान स्वामी द्वारा अवैध रूप से गड्ढे खोदकर अनधिकृत निर्माण किया जा रहा है। मामला प्रकाश में आने पर युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम महाराज द्वारा निर्माणकर्ता के खिलाफ उप जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की गई है। शिकायत में महंत शिवम महाराज ने बताया कि दुकानदार द्वारा कई दिन पूर्व अवैध निर्माण शुरू किया गया था। जिसकी शिकायत विकास प्राधिकरण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से की गई थी। अधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में लेकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। परंतु निर्माण करता के हौसले इतने बुलंद है कि उसने अधिकारियों के आदेश को दरकिनार करते हुए अवैध निर्माण फिर से प्रारंभ कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त संपत्ति को लेकर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जिसके चलते किसी भी प्रकार का कोई नया निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके दुकान स्वामी ने आदेशों को दरकिनार करते हुए अवैध रूप से गड्ढे खोद डाले हैं और उनमें पिलर खड़े करने का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल से की गई है। यदि निर्माण कार्य नहीं रुकता है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण करता के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।
