Crime

ट्रेनों के एसी कोच में सूट बूट पहनकर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

देहरादून। ट्रेनों के एसी कोच में सूट बूट पहनकर यात्री बनकर चोरी करने वाला शातिर चोर को एसओजी और जीआरपी पुलिस ने चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। चोर की गिरफ्तारी भोपा रोड बस स्टैंड मुजफ्फरनगर से की गई है. कार्रवाई करने वाली टीम ने चोर की निशानदेही पर चोरी किया माल मुजफ्फरनगर के किराये के मकान से बरामद किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
30 सितंबर को अविनाश कुमार निवासी बेंगलुरु ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह नंदा देवी एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार होकर रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली से देहरादून यात्रा कर रहा था. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका काले रंग का बाग, जिसमें एप्पल कंपनी का लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल चार्जर आदि सामान चोरी कर लिया गया. इसके बाद थाना जीआरपी देहरादून में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

जीआरपी पुलिस ने बताया कि ऐसी ही एक और मामला कुछ दिन पहले भी आया. मामले के तहत रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से देहरादून सफर के दौरान नंदा देवी एक्सप्रेस थर्ड एसी कोच में एक शख्स का कीमती सामान चोरी कर लिया गया. चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार के निर्देश पर डिप्टी पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर, एसओजी और जीआरपी की मदद से चोरी हुए माल के साथ चोरों को गिरफ्तार किया।
इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुंभार ने कहा किअभियुक्त राजू थापा मूल रूप से नेपाल का निवासी है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में रह रहा था. आरोपी राजू थापा सूट बूट पहनकर रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से देहरादून तक का नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई से सेकंड एसी क्लास का टिकट लेता था. इसके बाद हरिद्वार पहुंचने पर सोए यात्री का कीमती सामान लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतर जाता था. सूट बूट पहना राजू देखने में चोर प्रतीत नहीं होता था, इसलिए आमतौर से यात्रियों का उस पर शक भी नहीं जाता था. लेकिन इस बार रेलवे पुलिस की सूझ बूझ से शातिर चोर राजू थापा को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *