Crime

वैन चोरी के आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार

हरिद्वार 29 अगस्त। रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से दो वैन चोरी के मामले में पुलिस और सीआईयू की टीम ने खोजबीन के बाद एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी हाथ नहीं आ सका है। आरोपी की निशानदेही पर दोनों वाहनों को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त को रमन लाल निवासी नई दिल्ली ने शिकायत दी थी कि 11 अगस्त को अपने वाहन को दीनदयाल पार्किंग में खड़ा किया था। जहां से किसी ने चोरी कर लिया। इसके साथ जयवीर निवासी ग्राम लुहारी थाना बड़ौत जिला बागपत की भी इको वैन पंतद्वीप पार्किंग से चोरी हो गई थी। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने टीम गठित की। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत के नेतृत्व में एसआई नरेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल निर्मल रांगड सहित नौ पुलिसकर्मियों की टीम सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों का पीछा कर हरियाणा पहुंची।

सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि खोजबीन करते हुए 28 अगस्त को आरोपी संदीप निवासी ग्राम बनमंदोरी थाना भट्टु कलां फतेहाबाद जिला हरियाणा को कैथल हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर कबाड़ी बाजार अश्वनी के गोदाम के पास निकट जींद नाका थाना सिविल लाइन जिला कैथल हरियाणा से दोनों चोरी की इको वैन बरामद कर ली गई। फरार आरोपी अश्वनी निवासी ऋषिनगर कैथल हरियाणा की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *