Crime

जमालपुर में मंदिर एवं तालाब की भूमि पर कब्जे के विरोध में उतरी भारतीय किसान यूनियन उत्थान, किया प्रदर्शन

मंदिर और तालाब की भूमि पर नहीं होने देंगे कब्जा: इरशाद अली

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर एवं तालाब की भूमि कब्जा कर निर्माण करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान विरोध में उतर गई है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में किसानों ने भूमि को कब्जा मुक्त और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद किसानों ने पत्रकारों से वार्ता कर कार्रवाई न करने पर तहसील में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के जिलाध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि जमालपुर कलां में खोखरा के पास प्राचीन मंदिर स्थापित है। जबकि पास में ही तालाब भी बना हुआ है पिछले काफी समय से कुछ असामाजिक तत्व मंदिर और तालाब की भूमि पर कब्जा करने की फिराक में लगे हुए थे। हाल ही में असामाजिक तत्वों ने भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य भी रातों-रात शुरू कर दिया। यूनियन द्वारा इसकी शिकायत एसडीएम को भी की गई। इसके बाद कार्य को तो रोक दिया गया है। लेकिन भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए असामाजिक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर और तालाब की भूमि पर किसी भी सूरत में किसान कब्जा बिल्कुल भी नहीं होने देंगे। इसके लिए चाहे आंदोलन ही क्यों न करना पड़े। प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पाल एवं यशपाल ने कहा कि मंदिर एवं तालाब की भूमि कई वर्षों से सुरक्षित पड़ी हुई थी लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इस भूमि पर भी कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया था कब्जा करने के बाद अब भूमि पर निर्माण कार्य भी कर रहे थे। लेकिन इसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा। कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश सचिव शाहनवाज शाह और विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि प्रशासन मंदिर और तालाब की भूमि पर कब्जा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त करायें। यदि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो तहसील में किसान आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी ए.ए. खान, युवा जिला उपाध्यक्ष शिवम चौधरी, सैफ अली, प्रकाश चंद, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *