Crime

बाइक चोरी मामले में यूपी का बर्खास्त दरोगा गिरफ्तार

नशे की लत के बाद बन बैठा अपराधी

हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से तीन दिन पहले चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में रेलवे पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बर्खास्त उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है। आरोपी बर्खास्त होने के बाद अपराधी बन गया और पूर्व में भी वाहन चोरी में जेल जा चुका है।

रेलवे एसपी अजय गणपति कुंभार ने बताया कि रेल कर्मचारी हृदयानंद पुत्र मंगरान राम निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर की 25 अगस्त को लोको लॉबी के पीछे से मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। अगली सुबह ड्यूटी से लौटने पर उसे बाइक चोरी का पता चला। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित की गई।

एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अहमद सुराग मिलने के बाद एएसआई हरीश चंद्र विजल्वाण, हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी, कांस्टेबल महेश कुमार को मुरादाबाद रवाना किया गया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन दयाल निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली सिविल लाइन मेरठ उत्तर प्रदेश को रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस का बर्खास्त उप निरीक्षक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *