Crime

बहुचर्चित फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में पुलिस की रडार पर डोईवाला के दो प्रॉपर्टी डीलर


विक्की सैनी/ पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद पुलिस को चकमा देने में हो रहे हैं कामयाब

रडार पर आने के बाद पुलिस जल्द कर सकती है आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई,राजनीतिक और प्रशासनिक पकड़ के चलते खुद को बचाने में जुटे दोनों डीलर


देहरादून। बहुचर्चित फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में डोईवाला के दो प्रॉपर्टी डीलर पुलिस की रडार पर है। जानकारी के मुताबिक इन दो प्रॉपर्टी डीलरों ने बड़े स्तर पर करोड़ों रुपए की जमीनों की खरीद फरोख्त के माध्यम से मोटा मुनाफा कमाया है। यह दोनों ही डीलर अब तक पकड़े जा चुके आरोपियों के करीबी है। परत दर परत यदि पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की जाए तो जल्द ही इन दोनों के नाम उजागर हो सकते हैं। हालांकि यह दोनों डीलर पुलिस की रडार पर है। जल्द ही इनसे पूछताछ की जा सकती है।


मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले की तर्ज पर किए गए फर्जीवाड़े में अभी तक कोई राजनीतिक गठजोड़ तो सामने नहीं आया है। लेकिन एक नामी वकील का नाम इससे जुड़े होने पर किसी बड़े गठजोड़ से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हाल ही में देहरादून शहर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता कमल विरमानी सहित 13 आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन डोईवाला के दो डीलर अभी तक पुलिस की पहुंच से दूरी बनाए हुए हैं। जिनमें से एक सर्राफा कारोबार से जुड़ा है। तो एक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखता है। दोनों ही प्रशासनिक एवं राजनीतिक पकड़ के चलते खुद को बचाने की कवायद में जुटे हैं। हालांकि पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद गठित एसआईटी की टीम लगातार इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है। और आरोपितो की ओर से अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। 


एसआईटी की जांच में अब तक कई अधिकारी एवं कर्मचारी सस्पेंड हो चुके हैं। इसके बाद कई राज खुलने की उम्मीद है। इस मामले में पिछले कई सालों से कौन-कौन रजिस्ट्री के बैनामों में गड़बड़ी कर रहे हैं पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। इसी क्रम में फर्जी रजिस्ट्री घोटाले से जुड़े डोईवाला के दो प्रॉपर्टी डीलर पुलिस को चकमा देने में अब तक कामयाब रहे हैं। एसआईटी और पुलिस प्रशासन सहित एलआईयू भी सतर्क है। लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर भी नजर बनाए हुए हैं कि कहीं से भी कोई जानकारी हाथ लगे और कार्रवाई में सहायक हो। देखना होगा कि पुलिस इन डीलरों पर शिकंजा कसने में कितना समय लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *