Crime

कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी के तानी पिस्टल, भाजपा प्रत्याशी समर्थक पर आरोप

हरिद्वार। शिवालिक नगर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा को समर्थन देने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल तानकर हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है ।ट्रांसपोर्ट कारोबारी की शिकायत पर रानीपुर पुलिस हरकत में आ गई है ।बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी और पूर्व पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के समर्थक ने धमकी दी है ।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

गैस प्लांट चौकी को दी गई शिकायत में ट्रांसपोर्ट कारोबारी सुधीर जोशी पुत्र सुरेश जोशी निवासी एन 16 शिवालिक नगर ने बताया कि वह रविवार सोमवार देर रात अपने कार्यालय से घर के लिए निकले थे। ऑफिस के पास ही गुप्ता प्रोविजन स्टोर पर ठहरकर वह कुछ खरीदारी करने लग गए । आरोप है कि इसी दौरान एक युवक दुकान पर पहुंचा, जिसने उनके साथ चुनावी चर्चा को लेकर नोक झोक शुरू कर दी।

आरोप है कि खुद को भाजपा पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का समर्थक बता रहे युवक ने उनके ऊपर पिस्टल तानकर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी । डरे सहमे ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
बता दे की ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने दो दिन पूर्व ही कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणाको अपनी यूनियन की तरफ से समर्थन दिया था । वह एक यूनियन के अध्यक्ष भी है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं । जल्द ही मामले की हकीकत सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *