Crime

डेटिंग एप के जरिए बिहार के युवक को लूटने वाले तीन गिरफ्तार


एसपी जीआरपी ने पत्रकार वार्ता कर किया मामले का खुलासा


हरिद्वार। डेटिंग एप के जरिए बिहार के युवक को चुंगल में फंसाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो फरार हाथ नहीं पाए हैं। जबकि एक आरोपी कुछ दिन पहले ही एक मामले में जेल गया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने बताया कि ऋषभ कुमार निवासी ग्राम थरैया थाना मोहनियां, कैमूर बिहार इलाज के लिए हरिद्वार आया था। इसी बीच ट्रेन में ही एलजीबीटी से जुड़े डेटिंग एप पर उसकी दोस्ती रविकांत निवासी मुजफ्फरनगर हाल पता रामधाम कालोनी से हुई। रविकांत हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अपनी बाइक पर शंकराचार्य चौक पर ले गया। जहां पहले से ही उसके साथी मौजूद थे। सभी ने यहां से कनखल बैरागी कैंप ले जाकर मारपीट कर डरा-धमकाकर एटीएम कार्ड निकालकर पिन नंबर पूछा और यूपीआई के जरिये करीब 30 हजार रुपये लूट लिए। साथ ही मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी लूट ली थी। पीड़ित कनखल थाने पहुंचा तो उसे नगर कोतवाली और वहां से जीआरपी थाने जाने के लिए कहा। तब उसने थाने आने के बजाय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जीआरपी और एसओजी की टीम जांच-पड़ताल में लगाई गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए मुखबिर की सहायता से आरोपी विनीत कुमार कटारिया निवासी मंडावर बिजनौर हाल पता रामधाम कालोनी रावली महदूद, उत्तम कुमार निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर, रविकांत निवासी हैदरनगर तितावी मुजफ्फरनगर हाल पता रामधाम कॉलोनी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने साथी विनीत राणा, अर्जुन और मोनू पाल का नाम भी बताया। एसपी ने बताया कि मोनू रानीपुर कोतवाली से एक मामले में कुछ समय पहले ही जेल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *