Crime

दो महीने की बच्ची के साथ लापता हुई विवाहिता सकुशल बरामद

विवाहिता को सकुशल बरामद करना पुलिस का सराहनीय कार्य:- इरशाद अली

भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन ने जताया कनखल पुलिस का आभार

बिना मोबाइल फोन के लोकेशन ट्रेस करना था बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर से दो महीने की बच्ची के साथ लापता हुई विवाहिता को 17 दिन के अंदर सकुशल बरामद करने पर हर कोई पुलिस की प्रशंसा कर रहा है। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और विवाहिता के परिजनों के साथ जगजीतपुर चौकी में पहुंचकर चौकी प्रभारी सहित हरिद्वार पुलिस का आभार जताया। पुलिस के कार्य की सराहना की। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने बताया कि उनके गांव किशनपुर से एक विवाहिता परिवार वालों से नाराज होकर अपनी दो महीने की बच्ची को लेकर कहीं चली गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी और फिर उसके बाद मामले को अपहरण में तमीम कर बड़ी शिद्दत के साथ तलाश की। सलेमपुर तक महिला की लोकेशन सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने देखी। लेकिन उसके बाद से कुछ पता नहीं चल पा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिर भी कड़ी मेहनत करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से महिला की खोज को जारी रखा। आखिरकार शुक्रवार को रावली महदूद में एक कबाड़ी की दुकान से काम करते हुए महिला और उसकी 2 महीने की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली ने बताया कि विवाहिता के परिजन वाले उसके मिलने की आस ही छोड़ चुके थे। विवाहिता के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था जिससे पुलिस उसकी लोकेशन को ट्रेस कर सके। ऐसे में उसे ढूंढना बड़ा ही चुनौती पूर्ण कार्य था। 14 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज करने के बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में अनहोनी की भी आशंका जताई जा रही थी। लेकिन पुलिस ने कड़ी लगन और मेहनत के साथ महिला और उसकी बच्ची को सकुशल ढूंढ निकाला है। यह बेहद ही सराहनीय कार्य है। मित्र पुलिस हर समय जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए कार्य कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *