Crime

तीन तस्करों से नशे की दस हजार गोलियां बरामद

आरोपियों से दो मोटरसाइकिलें भी बरामद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


रुड़की।
पुलिस ने नशे की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल दो बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।


गंगनहर कोतवाली पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली थी कि दो बाइक पर तीन तस्कर बड़ी मात्रा में नशे की प्रतिबंधित गोलियां बेचने जा रहे हैं। तीनों तेलीवाला के पास नशे की खेप किसी को देंगे। सूचना पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन के पास साउथ विहार कॉलोनी के तिराहे पर वाहन चेकिंग की। इस दौरान दो बाइकों पर आ रहे तीन संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से गत्ते की दो पेटियां बरामद हुईं।


पुलिस ने पेटियां खोलकर देखीं तो उसमें से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित नशे की ट्रामाडोल गोली बरामद हुई। पुलिस तीनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने नशे की गोली पकड़े जाने की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को दी। सूचना पर रात में ही इंस्पेक्टर कोतवाली पहुंची और गोलियाें की जांच की। पेटियों से 50 पैकेट में 10 हजार गोलियां मिलीं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नशे की गोलियों के साथ वकार खान निवासी मोहल्ला मालियान, मंगलौर रईस अहमद निवासी घासमंडी मोहल्ला किल्ला, मंगलौर और दिलशाद निवासी वार्ड नंबर तीन मोहल्ला किला, लंढौरा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। नशा तस्करी में प्रयुक्त दोनों बाइक सीज कर दी गई है।

कलियर में मेडिकल स्वामी को देनी थी दवा
तीनों तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने नशे की गोलियां नितिन नाम के एक शख्स से खरीदी थी। इसके बाद उन्हें यह गोलियां कलियर स्थित नफीस अली के मेडिकल पर सप्लाई करनी थी। नफीस अहमद ने ही उन्हें नितिन के पास भेजा था। उधर, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों का नाम भी केस में शामिल किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *