Crime

जिला प्रैस क्लब हरिद्वार ने पत्रकार नरेंद्र प्रधान के हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

हरिद्वार, 16 अक्टूबर। जिला प्रैस क्लब हरिद्वार के महासचिव पत्रकार नरेंद्र प्रधान पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रैस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि परिवार के साथ शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे पत्रकार नरेंद्र प्रधान पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें उनकी एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ईलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राकेश वालिया ने कहा कि समाज के समक्ष मौजूद समस्याओं का समाधान कराने में पत्रकार अहम भूमिका अदा करते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। पत्रकार नरेंद्र प्रधान के हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो क्लब के पदाधिकारी व सदस्य पुलिस महानिदेशक के समक्ष शिकायत दर्ज करांएगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन राजां ने कहा कि हमले में बुरी तरह घायल हुए पत्रकार नरेंद्र प्रधान के खिलाफ दर्ज मुकद्मे को वापस लिया जाए और हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। पत्रकार नरेंद्र प्रधान लगातार जनहित के मुद्दों को समाज के समक्ष रखने का काम करते हैं। अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहे हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा षड़यंत्र के तहत नरेंद्र प्रधान के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूरे मामले का संज्ञान लेकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के आदेश देने चाहिए साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हितों में लागू करना चाहिए। जिससे पत्रकारों को सुरक्षा मिल सके। प्रवक्ता विक्की सैनी, मुमताज आलम, सनोज कश्यप, अमरीश कुमार, राजेश कुमार, गौरव रसिक, मोहित शर्मा, भंवर सिंह, अनुभव बंसल, सोनू कश्यप, आरिफ खान ,फकीरा खान ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *