Crime

विभागीय आदेशों का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे प्राधिकरण के अधिकारी

नोटिस भेजकर करते हैं खानापूर्ति बिल्डर और आर्किटेक्ट के हाथों की बने कठपुतली

हरिद्वार 8 जुलाई। धर्मनगरी हरिद्वार का रानीपुर मोड़ क्षेत्र चौतरफा अवैध निर्माणों का गढ़ बनता जा रहा है। जिन्हें रोकने में हरिद्वार / रुड़की विकास प्राधिकरण नाकाम साबित हो रहा है। यदि कार्रवाई की बात की जाए तो मात्र नोटिस चस्पा कर अथवा सील की कार्रवाई ही की जाती है। लेकिन अगर निर्माण को रोकने की बात हो तो दिन रात तेजी के साथ बड़ी बड़ी बिल्डिंग भी बेरोकटोक खड़ी कर दी जाती है। प्राधिकरण के अधिकारी कार्यवाही की बात तो करते हैं लेकिन वह मात्र फाइलों तक ही रह जाती है। ताजा मामला नया हरिद्वार कॉलोनी प्लॉट नंबर 85 सेक्टर मायापुर हरिद्वार का है। जहां बिना विभाग से नक्शा स्वीकृत कराए बिल्डर द्वारा बड़ी तेजी के साथ अवैध निर्माण कर बिल्डिंग का निर्माण कर दिया गया है। और अब ऊंचे दामों पर उसमें बने फ्लैटों को बेचा जा रहा है। प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण रोकने हेतु इस बिल्डर को कई बार नोटिस भी दिए गए लेकिन बावजूद इसके बिल्डर के हौसले इतने बुलंद है कि प्राधिकरण के अधिकारियों को कठपुतली की तरह नचा कर उसने बेरोकटोक अवैध निर्माण को पूरा कर लिया है। कई बार शिकायत के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे उनकी मंशा पर भी सवाल खड़े हो रही है। जल्द ही इन सभी अवैध निर्माणों की सूची तैयार कर नवनियुक्त उपाध्यक्ष अंशुल सिंह जी को अवगत कराया जाएगा। ताकि ऐसे निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई हो सके और साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों की शिकायत भी मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से की जाएगी जो कि ऐसे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *