Crime

मणिपुर दरिंदगी के आरोपियों को दी जाए तत्काल फांसी की सजा – महंत शिवानंद


हरिद्वार 21 जुलाई। युवा भारत साधु समाज ने मणिपुर में दो युवतियों के साथ की गई बर्बरता पर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि सभी आरोपितों को तत्काल रुप से फांसी की सजा दी जाए। ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। प्रेस को जारी बयान में युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि मणिपुर की घटना देश अथवा समाज ही नहीं अपितु संपूर्ण मानवता को शर्मसार करने वाली है। ऐसे दरिंदों के लिए किसी भी समाज में कोई जगह नहीं है। केंद्र सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही मणिपुर हिंसा पर सख्त रूप अपनाते हुए वहां के हालातों को संभालने करना चाहिए।  लंबे समय से मणिपुर में दो समुदायों के बीच संघर्ष चल रहा है जिस पर अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कड़ा एक्शन नहीं लिया गया है। युवा भारत साधु समाज मांग करता है कि गृह मंत्रालय वहां के मुख्यमंत्री से तुरंत इस्तीफा लेते हुए वहां भारी सुरक्षा केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए।  महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्रीत एवं स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा है कि मणिपुर में तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। क्योंकि वहां के हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि मुख्यमंत्री से वहां की व्यवस्था संभल नहीं रही है। लंबे समय से जारी हिंसा समस्त देश के लिए झकझोर देने वाली है। महिलाओं का सम्मान किसी भी समाज के लिए सर्वोपरि है और मणिपुर की यह घटना देश को कलंकित करने वाली है। ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा तत्काल प्रभाव से दी जाए संत समाज ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *