Crime

चार आरोपी में से एक भी नहीं हुआ गिरफ्तार एसएसपी कार्यालय पर धरना देंगे निर्मल अखाड़े के संत

आरोपी संतों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करेंगे निर्मल अखाड़े के संत
-महंत अमनदीप सिंह

हरिद्वार, 28 अगस्त। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर 50 लाख रुपए के ट्रांजैक्शन मामले में कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद आरोपी संतो की गिरफ्तारी के लिए निर्मल अखाड़े के संत एसएसपी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे। प्रेस को जानकारी देते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की एक्कड़ कला शाखा के महंत अमनदीप सिंह महाराज ने बताया कि महंत गोपाल सिंह, संत जगजीत सिंह, महंत बलवंत सिंह और महंत मोहन सिंह महाराज कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं। लेकिन पुलिस उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिससे निर्मल अखाड़े के संतों में रोष बना हुआ है। आरोपी संत खुलेआम घूम रहे हैं और कोर्ट के आदेशों की अवमानना हो रही है। पुलिस न्यायपालिका के आदेशों का पालन कराने में विफल साबित हो रही है। जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार से बड़ी संख्या में पंजाब और आसपास के निर्मल संप्रदाय के संत आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रोशनाबाद स्थित एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस सारे मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि देर शाम तक कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज पंजाब से हरिद्वार लौट आएंगे। उसके बाद पंजाब सहित विभिन्न क्षेत्रों के संतो को हरिद्वार आने के लिए आवाहन किया जाएगा। आरोपी संत एक नहीं कई बार अखाड़े के खिलाफ साजिश रच समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर चुके हैं जो कि जगजाहिर है और प्रशासन भी भलीभांति से परिचित है। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होना पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बना रहा है। जिससे आरोपी संतों के हौसले और बढ़ रहे हैं और वह किसी भी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। इसलिए शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द ऐसे धोखाधड़ी के आरोपों में लिप्त तथाकथित संतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ताकि उनका साथ देने वाले तथाकथित संतो को भी सबक मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *