Crime

कच्छा बनियान धारी नीटू गैंग का पर्दाफाश,सपेरा गैंग के 03 शातिर ईनामी गिरफ्तार

चोरी व लूट के कई मामलों में चल रहे थे फरार, पूछताछ में कई वारदातों का हुआ खुलासा

हरिद्वार। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सपेरा व नाटू गैंग पर कड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने दोनांे गैंग के तीन ईनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने कई घटनाआंे का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपितों का लम्बा आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है

एसएसपी अजय सिंह ने खानपुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लक्सर, खानपुर, मंगलौर क्षेत्र के घरों में चोरी एवं लूट करने वाले कुख्यात सपेरा गैंग को तलाशने में पुलिस को खासी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। बताया कि यह पूरा गैंग और इनके रिश्तेदार ज्यादातर चोरी, लूट, हत्या व डकैती जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं।
इस गैंग के सदस्यों ने वर्ष 2017 में कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम सैदाबाद में लूटपाट कर एक वृद्ध व्यक्ति व वृद्धा महिला की हत्या का अपराध भी किया था। जबकि वर्ष 2021 में थाना कनखल में जगजीतपुर क्षेत्र में पकडे गये ईनामी अभियुक्त नीटू गैंग द्वारा लूटपाट कर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी, जिसमें आरोपित नीटू व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया था। चिन्हित किए गए कुछ बदमाशों पर देहात क्षेत्र में चोरी व लूट के मुकदमों में लगातार फरार चलने पर एसएसपी ने ईनाम भी घोषित किया गया था। नीटू व घमीर पर 10 हजार एवं वतन पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर जल्द पॉजिटिव रिजल्ट देने के निर्देश दिए गए थे।
सीओ लक्सर मनोज कुमार के नेतृत्व मंे कोतवाली लक्सर तथा थाना खानपुर की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने फरार चल रहे चोरी व लूट के आरोपित नीटू पुत्र कमलू उर्फ राकेश, घमीर उर्फ घमीरा पुत्र नीटू व वतन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सपेरा बस्ती घिस्सुपुरा थाना पथरी हरिद्वार को मुखबिर द्वारा जल्दी ही नई घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना पर ग्राम थिथौला मंगलौर से गिरफ्तार कर लिया।


ऐसे देते थे लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम

 ये लोग अपने अन्य साथियांे के साथ मिलकर पहले गांव-गांव जाकर घरांे की रैकी करते थे। वारदात को अन्जाम देने से पहले ये लोग अपनी-अपनी बाईकों को गांव के बाहर खडा कर अपने कपडे़, चप्पल-जूते उतारकर नेकर व बनियान पहनकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी, लूट की घटना को अंजाम देते थे। पहले भी इन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं पकड़े गए आरोपितों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर में मार्च के महीने में लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था, जिसमें गृह स्वामी एवं उनके बेटे ने साहस का परिचय देते हुये अभियुक्त गगन को मौके पर ही पकड़कर वारदात को असफल कर दिया था, जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये थे।
इसके अलावा इस गैंगवल द्वारा गंगा विहार कालोनी, बसेडी खादर मन्दिर, सुल्तानपुर, सहित थाना खानपुर व मंगलौर क्षेत्र में कई जगहों में चोरी, नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। एक माह पूर्व इसी गैंग के कुछ रिश्तेदार थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर में लूट एवं चोरी के मामलों में गिरफ्तार किये गए थे। इनकी निशानदेही पर इनके अस्थाई घर सपेरा बस्ती घिस्सूपुरा पथरी से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों पर कई थानों में करीब डेढ़ दर्जन मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *