Crime Haridwar

ज्वालापुर पुलिस ने लोगों को एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश


-एसएसपी ने गंभीर प्रकरण को देखते हुए घटना के खुलासे को लेकर लगाई गई थी टीम
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लोगों का एटीएम बदलकर पैसे निकालने की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त अधिकतर बैंक की छुट्टी होने के दौरान घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से 29 एटीएम कार्ड, नगदी, मोबाइल और बाइक मिली है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के मुताबिक 6 अगस्त को वादी ओम राठौर निवासी आर्यनगर ज्वालापुर की लिखित तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दर्ज की गई थी। जिसमें वादी ने बताया कि 2 अगस्त को आर्य नगर एसबीआई बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से 85000 रूपये निकाल लेने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मामला पंजीकृत किया गया। सचिन कुमार निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर के साथ भी अज्ञात अभियुक्तों ने इसी प्रकार 14 अगस्त को धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर 20500 निकाल लिए गए थे। जिसमें भी मामला पंजीकृत किया गया था। प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को सब्जी मंडी सराय रोड से अन्य वारदात को अंजाम देने आए अभियुक्तों गिरफ्तार किया है। खुलासे में पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे उपनिरीक्षक विकास रावत ज्वालापुर और हेड कांस्टेबल विवेक यादव (सीआईयू) की अहम भूमिका रही। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि वह बड़े शातीराना तरीके से शनिवार और रविवार को एटीएम के आसपास खड़े हो जाते थे और ऐसे लोगों को शिकार बनाते थे, जिन्हें एटीएम चलाने का कम ज्ञान हा,े छुट्टी वाला दिन भी यह लोग चुनते थे, ताकि अगर कंप्लेंट लिखाएं तो बैंक उस दिन बंद हो, जिसका फायदा उठाकर पैसे निकाल लेते थे।
अभियुक्तों से अन्य एटीएम के संबंध मे जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे संभावना है कि अभियुक्तों की ओर से शहरों में उक्त घटनाओं को अंजाम दिया हो। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम पिंटू कुमार पुत्र राजकुमार निवासी महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास फेरूपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार और शिवम पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लाहाक कला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस टीम को अभियुक्तों के पास से विभिन्न बैंकों के 29 एटीएम कार्ड, 15 हजार रूपए नगद, एक बाइक और दो मोबाइल फोन मिले हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा, एसएसआई संतोष सेमवाल, उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक, विकास रावत, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, विवेक यादव, कांस्टेबल संदीप सिंह, सुनील दत्त शर्मा, अनिल बिष्ट, अमित गौड, राजेश बिष्ट, दीपक चैधरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *