Crime

अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

हरिद्वार। अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे है। जिसके अन्तगर्त शनिवार को संयुक्त टीम ने दो डंपर सीज कर दिय। सीज किए हुए वाहनों को थाना श्यामपुर के सुपुर्द किया गया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह बताया कि गैंडीखाता- लालढांग क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए तहसील स्तर पर गठित अवैध खनन निरोधक दल की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने लालढांग मार्ग पर तिराहे के पास दो डंपर को रोक कर जांच की। डंपर रवन्ना में दर्शाए गए गंतव्य से दूसरे स्थान पर जा रहे थे साथ ही रवन्ना में समय भी अधिक हो चुका था। इस कारण दोनों डंपर वाहनों को सीज किया गया है। संयुक्त टीम में जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल, एसडीओ वन विभाग संदीपा शर्मा, एआरटीओ रश्मि पंत, एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा, मनीष कुमार खान निरीक्षक सहित खनन, राजस्व, वन, परिवहन, पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *