Crime

उत्तराखण्ड में अपराधियो के हौंसले बुलंद, सरकार लगाये लगाम-राजेश रस्तोगी

राकेश वालिया

हरिद्वार 28 सितम्बर। हरिद्वार में अपराधियों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने पुलिस प्रशासन को चेताते हुए कहा कि माता बहनों के गले से सोने की चैन, सोने के कान के कुण्डल अपराधी सरेआम छीनकर भाग जाते हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना देखता रहता है। अपराध रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है। आज से तीन सप्ताह पूर्व शराब कारोबारी रामसागर के मुनीम से सरेआम 22 लाख रुपये की लूट करके दो अपराधी फरार हो गये थे। जिनका अभी तक पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी है। राजेश रस्तोगी ने कहा कि उत्तराखण्ड का मुख्यद्वार हरिद्वार कहलाता है और इस धार्मिक नगरी में आये दिन लूटपाट जैसी घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इससे पूरे देश में उत्तराखण्ड सरकार की छवि धूमिल हो रही है। क्योंकि भगवान शिव की नगरी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु हर महीने आता है। कई बार यह लुटेरे उनके भी पर्स साफ कर देते हैं। तब वह बेचारे यात्री भी लोगांे से किराया मांगकर अपने गन्तव्य की ओर जाते हैं। अभी हाल ही में जेल से पुलिस की नाक के नीचे से आठ कैदी भाग गये थे। इससे भी पुलिस प्रशासन की आंख नहीं खुली। कांग्रेस सेवादल पुलिस प्रशासन की ऐसी लापरवाही का पुरजोर तरीके से विरोध करता है और शहर में फैल रही ऐसी अपराधिक घटनाओं को रोकने की अपील करता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस जेल से कैदी भागे है यह भी एक गम्भीर मामला है। उन्होंने कहा कि 22 लाख रुपये की लूट की वारदात को काफी दिन बीत चुके हैं और कनखल की पुलिस इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रही है। एसएसपी को चाहिये इस मामले में कनखल थाने में कोई कर्मठ अधिकारी को तैनात कर जल्द से जल्द लूट का खुलासा किया जाये। हाल ही में एक प्रापर्टी डीलर से 1 करोड़ रुपये की माफियाओं ने रंगदारी की मांग की थी। गली मौहल्लों में आये दिन चोरी की घटनायें भी बढ़ती जा रही है। अगर इसे पुलिस प्रषासन ने शीघ्र नहीं रोका तो कांग्रेस सेवादल सड़कों पर उतरने पर मजबूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *