Crime

बेटे की चाह ने महिला को बना दिया आरोपी, महिला समेत तीन गिरफ्तार

छह वर्षीय बच्चे के अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा

दो आरोपी सिडकुल की फैक्टरी में करते हैं काम, अपहरणकर्ता ने महिला से एक लाख में किया था सौदा तय

तीस हजार रुपए की धनराशि ली थी एडवांस, बाकी काम होने के बाद देने का हुआ था वादा

हरिद्वार। छह वर्षीय बच्चे के अपहरण का खुलासा पुलिस ने खुलासा कर एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बच्चा भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मे मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 9 सितंबर की शाम शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद सिडकुल निवासी सुभाष प्रजापति ने शिकायत देकर बताया कि उसका छह वर्षीय बेटा गायब है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की। गठित की गई अलग अलग टीमों द्वारा परिजनों से गुमशुदा बच्चे के हुलिये की जानकारी लेकर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी की जांच की। इसके साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि अपहृत बच्चा एक संदिग्ध आदमी के पीछे-पीछे पैदल पैदल टैंपो स्टैंड की तरफ जाते हुए नजर आ रहा है।जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ की तो संदिग्ध की पहचान शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद निवासी रविन्द्र के रूप मे हुई। तलाश करने पर रविन्द्र के साथ एक व्यक्ति जनक के मौजूद मिलने पर पुलिस टीम ने दोनो से सख्ती से पूछताछ की तो अपहरण के सारे राज खुल गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पुरानी मकान मालकिन ने 1 लाख का ऑफर देते हुए छोटे बच्चे की मांग की थी। प्रस्ताव सुन लालच में आकर रविन्द्र ने वर्तमान निवास की बिल्डिंग में रह रहे परिवार जिनके 4 लडके थे में से 1 बच्चे का अपहरण करने के प्लॉन में अपने साथी जनक को भी शामिल कर लिया। पहले से तैयार प्लान के मुताबिक जनक सिह ने बच्चे को चाकलेट, बिस्किट खिलाकर अपने भरोसे में ले लिया। 9 सितंबर को आरोपी जनक ने बच्चे को चाउमीन खिलाने का लालच देकर अपने पीछे आने को कहा और मौका मिलते ही रविन्द्र के हवाले कर दिया। जहां से रविन्द्र बच्चे को ई-रिक्शा में बैठाकर महिला शगुन को बेच दिया और 30 हजार की धनराशी प्राप्त की और शेष धनराशी 4-5 दिन बाद देना बताया था।

बच्चे के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। पकड़े गए आरोपी रविन्द्र पुत्र ब्रहम सिह निवासी ग्राम बामनौली थाना दोघाट जनपद बागपत हाल निवासी शिवम विहार कालोनी रोशनाबाद , जनक सिह पुत्र राजबीर सिह निवासी ग्राम नगवा थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी शिवम बिहार कालोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल, शगुन पत्नी संजोव निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल वोल ग्रीन सीटी निकट अशोक वाटिका थाना सिडकुल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल नरेश सिंह राठौड़, एसएसआई सुधाशु कौशिक, एसआई देवेन्द्र सिह चौहान, आरक्षी मनीष, गजेन्द्र प्रसाद, दीपक दानू व महिला आरक्षी रीना शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *