Crime

डिप्टी जेलर निकला कार चोरी का मास्टरमाइंड, इंश्योरेंस की रकम हड़पने की थी साजिश

फर्जी तरीके से व्हिकल इंश्योरेंश हड़पने के लिए सगे संबंधियो के साथ रची थी साजिश


हरिद्वार। कार चोरी के लिए बुने गए ताने-बाने का मास्टर मांइड कोई नहीं बल्कि सेन्ट्रल जेल अंबाला का डिप्टी जेलर निकला। पुलिस ने चोरी की गई कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने कार चोरी के मामले में दर्ज मुकद्में में धाराओं की बढ़ोतरी की है। पुलिस मामले की जांच में अभी भी जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक 3 दिसम्बर को पवन कुमार निवासी गांव गंगाणा थाना बरोदा, जिला सोनीपत हरियाणा ने कोतवाली भगवानपुर में तहरीर देकर कार चोरी के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। तहरीर में पवन ने बताया कि 01 दिसम्बर को वह अपने रिश्तेदार यश कुमार की गाड़ी संख्या एसआर 12 एक्स-3502 मांगकर ड्राईवर सुमित के साथ हरिद्वार पहुंचा था। वहां तथा देर होने के कारण दोनों ने होटल में कमरा किराए पर लिया। कार को होटल के बाहर पार्क कर दिया। बताया कि शिकायतकर्ता और ड्राइवर सुमित सुबह होटल से बाहर आये तो कार गायब मिली। होटल के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी को चोरी कर ले गया है।
शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर ने मुकद्मा दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी। होटल की पार्किग से गाडी चोरी होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने टीमें गठित कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे के लिए निर्देश दिए गए। जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का कई दफा अवलोकन एवं डंप डाटा उठाकर बारीकी से जानकारी जुटाई तो घटना के दौरान एक संदिग्ध से ड्राइवर की फोन पर बात करते हुए फुटेज सामने आई। टीम ने कार्यवाही के दौरान प्रकाश मे ंआए दुष्यंत पुत्र ताराचंद निवासी ग्राम किशनपुरा थाना पिपली कुरुक्षेत्र हरियाणा से सख्ती से पूछताछ करने पर हेरतंगेज तथ्य सामने आए।
संदिग्ध दुष्यंत ने बताया की डिप्टी जेलर सैन्ट्रल जेल अम्बाला यश कुमार हुड्डा ने उसे व अपने रिश्तेदार सुमित राणा को इस गाड़ी की उतराखण्ड मे चोरी की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा था। बताया कि यश कुमार हुड्डा स्वयं भी इनके साथ हरिद्वार आया था। सुमित राणा ने वह गाड़ी फ्लोरा होटल भगवानपुर के पास खड़ी की और होटल के अंदर चले गए। उसके बाद रात्रि मे दुष्यंत दूसरी चाबी से गाड़ी को खोलकर कार को हरियाणा ले गया और अगले दिन यश कुमार के साले पवन कुमार ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
जांच में सामने आया कि डिप्टी जेलर सैन्ट्रल जेल अम्बाला यश कुमार हुड्डा द्वारा अपनी कार संख्या एसआर 12 एक्स-3502, जो उनसे कहीं गायब हो गई थी का मोटर वाहन इश्योरेश क्लैम प्राप्त करने के लिए अपनी कार से समानता रखने वाली एक अन्य कार रिनोल्ड स्कैला जिसका रजि. नं. एचआर 6 बीडब्ल्यू- 2744 है, जो डिप्टी जेलर जिला जेल भिवानी हरियाणा अजय कुमार बलहारा पुत्र बिजेन्द्र कुमारन निवासी 267 ब्लाक सैक्टर 35 सनसीटी रोहतक 124001 के नाम पर पंजीकृत है, पर अपनी गाडी की कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग कर वाहन बीमा प्राप्त करने के लिए एक आपराधिक षडयंन्त्र के तहत सामुहिक रुप से आपराधिक घटना को अंजाम दिया।
मुकद्में में साक्ष्य संकलन के आधार पर यश हुड्डा पुत्र मोहिन्दर सिंह निवासी ऑफिसर कालोनी जिला जेल स्योरन रोहतक हरियाणा व परविन्दर चहल पुत्र माह सिंह निवासी गंगाणा थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा के विरुद्ध धारा 465,482,120 बी भादवि की बढोतरी की गई। मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *