Crime

जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान समेत अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप


रुड़की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान समेत कई अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
रुड़की स्थित बीएसएम तिराहा निवासी वकील संजीव वर्मा ने हरिद्वार कोर्ट में कुछ दिन पहले एक शिकायतपत्र दिया था। पत्र में बताया था कि वर्ष 2022 में पंचायत चुनाव हुए थे। इसमें मेहवड़ खुर्द सीट से जिला पंचायत सदस्य सपना चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। आरोप है कि सपना चौधरी ने नामांकन पत्र के दौरान कई गलत जानकारियां दी थीं।

आरोप है कि सपना चौधरी ने बेलड़ा गांव का राशन कार्ड होने की जानकारी दी थी जबकि आज तक राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाया है। आरोप है कि राशन कार्ड पर जो वोटर आइडी दी गई थी। उस पर भी हस्ताक्षर फर्जी होना प्रतीत हुआ था। आरोप है कि परिवार रजिस्टर की नकल भी ग्राम विकास अधिकारी और हलका लेखपाल से मिलकर फर्जी तरीके से तैयार की गई थी। इसमें सपना चौधरी को बेलड़ा गांव में 1985 से रहना दर्शाया गया था। इसके अलावा सपना चौधरी के नाम पर जो गांव में बिजली का कनेक्शन दिखाया गया है वह किसी सोमपाल के नाम पर था।

संजीव वर्मा का आरोप है कि यह सभी जानकारी छिपाकर गलत तथ्य देकर सपना चौधरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती हैं। यह सभी काम ग्राम प्रधान समेत कई अधिकारियों की मिलीभगत से हुए हैं। वकील के पत्र पर कोर्ट ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जिपं सदस्य सपना चौधरी, तत्कालीन खंड विकास अधिकारी ब्लॉक रुड़की, ग्राम रोजगार सेवक सुशील कुमार, मनरेगा जेई रविंद्र कुमार, ग्राम पंचायत बेलड़ा के मनरेगा लेखाकार मुनेश कुमार चौहान, ग्राम प्रधान सचिन रोड़, तत्कालीन लेखपाल अरविंद कुमार सैनी, तत्कालीन तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खाद्य पूर्ति अधिकारी, रोहित, धर्मवीर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना व रितु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *