ऋषिकेश। भाजपा जिला युवा मोर्चा ने एमडीडीए के सहायक अभियंता के खिलाफ हल्ला बोला है। उन्होंने सहायक अभियंता पर बिल्डिंग निर्माण के दौरान अवैध वसूली का आरोप लगाया है। भाजयुमो ने पुतला दहन कर सहायक अभियंता के स्थानांतरण की मांग की है।
रविवार को वीरभद्र मार्ग पर दर्जनों भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता का पुतला फूंका। मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि एमडीडीए के सहायक अभियंता का ऋषिकेश से स्थानांतरण यदि नहीं किया जाता है तो कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। सहायक अभियंता लगातार अवैध वसूली के माध्यम से लोगों को डरा धमका कर उनका उत्पीड़न कर रहा है। आरोप लगाया कि सहायक अभियंता की शह पर नगर में गगनचुंबी इमारतें बनती है। उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। कहा कि एमडीडीए अधिकारी शहर में बिल्डिंग का नक्शा पास करने के लिए भी मोटी रकम वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा रुपए नहीं दिए जाने पर बिल्डरों को बिल्डिंग ध्वस्त एवं सील करने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने शासन से सहायक अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुतला दहन करने वालों में भाजपा महामंत्री नितिन सक्सेना, अंकुश चौधरी, मोहित, अनिरुद्ध शर्मा, आशीष, आयुष चौधरी, युवराज चौधरी, तेजपाल, प्रियांशु भट्ट, रवि कुमार, विशाल, आकाश सैनी, दीपांकर, विनेश, रोहित, देव, शिवम सेमवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
